मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना क्या है –
राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), अत्यंत पिछड़ा वर्ग (MBC), अल्पसंख्यक वर्ग तथा दिव्यांगजन के प्रतिभाशाली छात्रों को मुफ्त कोचिंग प्रदान कर प्रतियोगी परीक्षाओं (जैसे JEE, NEET, CLAT, UPSC, RPSC, CA,Railway jobs, आदि) में सफलता दिलाने के उद्देश्य से संचालित की जा रही है।
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना का उद्देश्य :
-
शैक्षिक समानता स्थापित करना – यह योजना राजस्थान के आर्थिक रूप से कमजोर परन्तु प्रतिभाशाली छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क कोचिंग उपलब्ध कराने के लिए है।
-
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए – जैसे कि IIT, NEET, NDA, UPSC, RPSC, SSC, REET, बैंकिंग, रेलवे आदि।
-
आर्थिक बोझ कम करना – गरीब परिवारों को कोचिंग फीस का भार न उठाना पड़े।
-
रोजगार और कैरियर अवसर बढ़ाना – प्रतिभाशाली छात्रों को सरकारी व अन्य सेवाओं में चयनित होने का अवसर बढ़ाना।
-
समाज के वंचित वर्ग को आगे बढ़ाना – सामाजिक न्याय और समान अवसर की भावना को बढ़ावा देना।
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना – पात्रता (Eligibility) –
इस योजना का लाभ उन्हीं विद्यार्थियों को मिलेगा जो सरकार द्वारा निर्धारित शर्तों को पूरा करते हों। मुख्य पात्रता शर्तें इस प्रकार हैं –
1. निवासी (Domicile):
-
विद्यार्थी राजस्थान का स्थायी निवासी होना चाहिए।
2. पारिवारिक आय (Family income):
-
विद्यार्थी के परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रुपये तक या इस से कम होनी चाहिए।
3. शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification):
-
विद्यार्थी ने संबंधित प्रतियोगी परीक्षा के लिए योग्यता परीक्षा पास की हो (जैसे – REET, JEE, NEET, UPSC, RPSC आदि की पात्रता)।
4. आरक्षित वर्ग (Reservation Categories):
-
यह योजना विशेष रूप से इन वर्गों के लिए है:
-
अनुसूचित जाति (SC)
-
अनुसूचित जनजाति (ST)
-
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)
-
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (MBC)
-
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)
-
अल्पसंख्यक वर्ग
-
दिव्यांगजन
-
5. कोचिंग के प्रकार:
-
योजना के तहत विद्यार्थी UPSC, RPSC, SSC, REET, बैंकिंग, रेलवे, IIT, NEET, CA, CLAT आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं।
6. अन्य शर्तें:
-
किसी भी विद्यार्थी को एक ही बार इस योजना का लाभ मिलेगा।
-
पहले से किसी अन्य निःशुल्क कोचिंग योजना का लाभ ले रहे विद्यार्थी इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे।